पटना।
रीयल एस्टेट रेग्युलेशन अथॉरिटी (रेरा) ने 31 मार्च तक लेखा-जोखा नही देनेवाले 350 बिल्डरों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। इससे बिल्डरों में हड़कंप है। रेरा ने पटना के अलावा गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर की कंपनियों को भी नोटिस जारी किया गया है। मालूम हो की बिहार के कुल 700 रियल एस्टेट कंपनियों में करीब 350 कपंनियों ने अबतक समय पर हिसाब नही दिया है। इन कंपनियों को 31 मार्च तक हिसाब देना था। अब इन कंपनियों पर रेरा की तरफ से रोजाना एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
रेरा की ओर से बिल्डरों से उनके बैलेंस शीट सहित ऑडिट रिपोर्ट व प्रोजेक्ट की स्थिति, खर्च की गई राशि प्रोजेक्ट पूर्ण होने की अवधि की जानकारी मांगी थी। बताया गया है कि रेरा में ग्राहकों ने शिकायत की थी कि बिल्डर बुकिंग का पैसा लेकर उस राशि को दूसरे प्रोजेक्ट में लगा देते हैं। इससे समय पर काम पूरा नहीं होता है।