कोलकाता।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को चंडी पाठ कर भाजपा पर ध्रुवीकरण की राजनीति का आरोप लगाया है। उन्होंने नंदीग्राम सीट से भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी को चुनौती देते हुए कहा कि हिंदू कार्ड न खेलें। वह भी हिंदू बेटी है। मालूम हो कि ममता बनर्जी 10 मार्च को हाई प्रोफाइल सीट नंदीग्राम से नामांकन दाखिल करेगी। नामांकन के 1 दिन पूर्व सुबह चंडी पाठ किया और शिव की भी स्तुति की।
ममता ने कहा कि मुझे नंदीग्राम में बाहरी कहा जाता है ,पर गुजरात के लोग बाहरी नहीं है। यदि मैं बाहर ही हूं तो मुख्यमंत्री कैसे हूं। कोई मुझसे हिंदू काट ना खेलें। मुझसे हिंदू धर्म को लेकर प्रतियोगिता करें। ममता ने अपनी पुरानी सीट भवानीपुर का जिक्र करते हुए कहा कि वहां देखकर आएं। वहां स्कूल, कॉलेज सब दिया। मैं नंदीग्राम को मॉडल नंदीग्राम बनाना चाहती हूं। नंदीग्राम में विश्वविद्यालय बनाया जाएगा। मैंने नंदीग्राम में एक घर 1 वर्ष के लिए किराए पर लिया है। प्रत्येक 3 माह में यहां आएंगी। नंदीग्राम में 1 अप्रैल को चुनाव है। उन्हें अप्रैल फूल कर देंगे। 2 मई को रिजल्ट आने पर सब समझ जाएंगे। उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल को नंदीग्राम में खेला होगा। भाजपा पुराने अत्याचारी को लेकर आई है। सीपीएम, कांग्रेस और भाजपा सभी एक हैं।