आरा।
वार्ड पार्षदों ने आरा नगर निगम के मेयर व डिप्टी मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव शनिवार को पेश कर दिया है। जबकि मेयर व डिप्टी मेयर के समर्थक पार्षदों ने भी अलग-अलग अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। इस प्रस्ताव पर चर्चा को लेकर नगर आयुक्त ने 31 जुलाई को बैठक बुलाई है। इसके साथ ही दोनों पक्षों की ओर से जोड़-तोड़ का खेल शुरू हो गया है। अविश्वास प्रस्ताव आवेदनों के बाद आरा नगर निगम की रणनीति में भूचाल आ गया है।
जानकारी अनुसार डिप्टी मेयर के खेमे के वार्ड पार्षदों ने मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन दिया है। वहीं मेयर खेमें के वार्ड पार्षदों ने डिप्टी मेयर के खिलाफ आवेदन दिया है। मेयर रूबी तिवारी के खिलाफ दिए गए आवेदन पर 17 वार्ड पार्षदों के हस्ताक्षर हैं। जबकि डिप्टी मेयर के खिलाफ 19 वार्ड पार्षदों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन नगर आयुक्त को दिया गया है। दोनों आवेदनों में मेयर और डिप्टी मेयर के बारे में कहा गया है कि वह अपना विश्वास खो चुके हैं। इस हालत में पद पर बने रहने का उनका नैतिक अधिकार नहीं रह गया है। इसके अलावा इन पर कई तरह के आरोप भी लगाए गए हैं।
इसके साथ ही दोनों खेमे येन केन प्रकरेण वार्ड पार्षदों को अपनी तरफ लाने की कोशिशें शुरू कर दी है। दोनों खेमो की ओर से समर्थक वार्ड पार्षदों को आरा से बाहर सैर कराने के लिए भेजा गया हैं,ताकि कोई भी पक्ष पार्षदों को खरीद फरोख्त नहीं कर सके। बताया जाता है कि कुर्सी के इस खेल में कई बड़े राजनेता पर्दे के पीछे से भूमिका निभा रहे हैं। वे मेयर और डिप्टी मेयर की सत्ता बचाने और सत्ता पलटने में लगे हैं।