पटना।बिहार के विभिन्न जिलों में जहरीली शराब से हुई मौत पर विपक्ष के रवैए पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी व्यक्त की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि विपक्ष सिर्फ बयानबाजी ही करता है। इससे कुछ नहीं होगा। वे यह भी बताएं कि कहां मिल रही है शराब। हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी साझा करें। यदि जानकारी पर कार्यवाही नहीं होती है तब सरकार को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है।
शराबबंदी को सफल बनाने की जिम्मेवारी हम सब की है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून 2016 में बहुत अनुसंधान के बाद बना। तब की सरकार और विपक्ष की सहमति से कानून लाया गया। जब सरकार में थे तो उस समय शराब बंदी कानून का हाथ उठाकर समर्थन करते थे, लेकिन आज विपक्ष में है तो इसका विरोध कर रहे हैं।
नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी की सख्ती से लागू करने को लेकर 16 नवंबर को समीक्षा बैठक होगी। शराब कोई अच्छी चीज नहीं है ,इसको लेकर लोगों को जागरूक किया जाना है। सरकार अपना काम कर रही है। इसमें सभी का सहयोग चाहिए। एक दूसरे की खींचातानी करने से कुछ नहीं होगा।