सरायकेला। पुलिस ने एक बड़े मोबाइल चोर के अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा करते हुए नौ चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इनके पास से अलग-अलग कंपनियों के 75 चोरी के मोबाइल बरामद हुए हैं। पुलिस गिरफ्त में आए गिरोह के मिथुन मंडल, राहुल नुनिया, शुभम तुरी, चंदन महतो, कृतन नुनिया, राहुल नुनिया, राहुल पासवान, रामदुलार पंडित और शमा कर्मकार झारखंड के साहिबगंज और पश्चिम बंगाल के हैं।
एसपी आनंद प्रकाश ने शनिवार को प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार चोरों में ज्यादातर तीन पहाड़ गिरोह के और पश्चिम बंगाल के हैं। एसपी ने बताया कि खरसावां बाजार में पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से एक व्यक्ति को चोरों के दो मोबाइल के साथ पकड़ा गया। उससे पूछताछ में पता चला कि वह मोबाइल चोर गिरोह के रूप में काम कर रहा है और उसके अन्य सदस्य साहिबगंज और पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान में हैं। वहां से आकर वे लोग खरसावां, सरायकेला, कोलाबीरा, कांड्रा, गम्हरिया,मानगों के इलाके के भीड़भाड़ वाले जगह साप्ताहिक बाजार,बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन से मोबाइल चोरी करते हैं। इस सूचना पर गुरुवार को पहले मिथुन मंडल को पकड़ा गया, जिसके पास से चोरी के नौ मोबाइल मिले। फिर उसकी निशानदेही पर अन्य चोरों को मोबाइल के साथ धरा गया।
एसपी ने बताया कि बताया कि अधिकांश चोर भाड़े का मकान ले रखा है। वे सभी ट्रेन के जरिए यहां आते हैं और भाड़े के मकान में रह कर पूरे कोल्हान क्षेत्र में मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देते हैं।