धनबाद। जिले के भूली ओपी अंतर्गत श्री राम बिहार क्लोनी तथा बैंक मोड़ थाना क्षेत्र मटकुरिया में वाहन रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह के घर पर एनआईए की दिल्ली और एटीएस रांची की टीम ने संयुक्त रूप से बुधवार की छापेमारी की। अभी तक एनआईए की कार्रवाई लगातार जारी है। भूली के रहने वाले पंकज सिंह की निशानदेही पर उपेंद्र सिंह घर छापेमारी किया जा रहा है। हथियार लेन देन मामले में उपेंद्र सिंह का नाम सामने आया है।जिसके बाद एटीएस तथा एनआईए छापेमारी करने धनबाद पहुची है।
जानकारी अनुसार बुधवार को एनआईए की छह सदस्यीय टीम धनबाद पहुंचकर अहले सुबह उपेंद्र सिंह के घर पर दस्तक दी। कार्रवाई में स्थानीय पुलिस की भी मदद ली गई, जो मौके पर माेर्चा संभाले है। सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। वहीं दूसरी ओर रिकवरी एजेंट के गुर्गे भी घर के बाहर मौजूद है। मामलू हो कि चर्चित वाहन रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह अपने कारनामो से हमेशा सुर्खियों में बना रहता है। उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज है। वह हाल ही में जेल से छुटकर बाहर आया है। उस पर अपने ही रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है।
उल्लेखनीय हो कि झारखंड आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS) ने नक्सलियों और राज्य के आपराधिक गिरोहों को हथियार सप्लाई करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।इनमें पुलवामा में तैनात CRPF का एक जवान अविनाश कुमार ऊर्फ चुन्नू भी शामिल है, जो गया का रहने वाला है। बाकी आरोपी भी बिहार के रहने वाले हैं। पकड़े गए पंकज सिंह का रिश्ता भूली से भी है। भूली में रहकर पकंज सिंह कोयला तथा जमीन कारोबार से भी जुड़ा हुआ है।
हालांकि छापेमारी कर रही एनआईए तथा एटीएस मीडिया से दूरी बनाए हुए है मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर रहे है।छापेमारी टीम को वाहन रिकवरी एजेंट से क्या कुछ सुराग मिले पाया है।यह बताने से टीम इनकार कर दी है।फिलहाल टीम की छापेमारी जारी है।