कोलकाता।

दक्षिण 24 परगना के गोसावामें मंगलवार को चुनावी सभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भाजपा की सरकार बनने पर पश्चिम बंगाल में सीएए लागू करने सहित सुंदरवन को एक साल के अंदर जिला का दर्जा देने व वहां एम्स अस्पताल बनाने तथा मछुआरो को प्रतिवर्ष छह हजार और तीन लाख रूपए का बीमा देने का एलान किया। केंद्रीय गृहमंत्री ने ममता बनर्जी को चुनौती देते हुए कहा कि बंगाल में हर हाल में सीएए लागू होगा। ममता दीदी में दम है, तो रोककर दिखाएं।
शाह ने लाेगो से अपील करते हुए कहा कि किसी गुंडे से डरे नहीं, बल्कि निडर होकर वोट दे। तृणमूल का कोई गुंडा मां-बहनो और भाईयो पर अत्याचार नहीं कर सकेगा। अमित शाह ने ममता के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी पर बरसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अम्फान चक्रवात के बाद बंगाल की जनता के लिए 10 हजार करोड़ की सहायता राशि भेजी थी, लेकिन यहां के लोगो को कुछ नहीं मिला। भतीजा एंड कंपनी ने सारा पैसा खा लिया। दीदी अपना हिसाब नहीं देती है, लेकिन इस बार जनता तृणमूल का हिसाब जरूर करेगी। गृहमंत्री ने आजादी के दिवाने भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के त्याग को याद किया।