काठमांडू।

नेपाल में जारी राजनीतिक संकट के बीच वहां मुख्य विपक्षी दल नेपाली कांग्रेस ने सरकार बनाने का फैसला किया है। शेर बहादुर देउबा के नेतृत्व वाली नेपाली कांग्रेस को नेपाल कम्यूनिष्ट पार्टी मा ओइस्ट सेंटर का समर्थन प्राप्त है। माना जा रहा है कि सरकार बनाने में जनता समाजवादी पार्टी नेपाल के सांसद की समर्थन करेंगी। मालूम हो कि ओली सरकार द्वारा विश्वास मत खोने के बाद राष्ट्रपति विधादेवी भंडारी ने सभी दलो से गुरूवार तक नई सरकार का गठन करने को कहा था। मालूम हो कि 271 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में नेपाल कांग्रेस के पास 61, सीपीएन एससी के 49 सांसद है। सरकार बनाने में 26 और सांसदो की जरूरत होगी। इसमें जेएसपीएन के 32 सदस्य समर्थन दे सकते है। सरकार गठन को लेकर हुई बैठक के बाद नेपाली कांग्रेस के संयुक्त सचिव प्रकाश शरण महंत ने आशा जतायी कि जेएसपीएन सरकार गठन में हमे समर्थन देगी। उन्होंने कहा कि पुश्प कमल दहल प्रचंड ने समर्थन के लिए आश्वस्त किया है।