रांची।
वैन चोरी के शक में युवक सचिन वर्मा ( 22) की पीट कर हत्या करने के मामले में एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने लापरवाह दरोगा और दो जमादार को सोमवार की रात सस्पेंड कर दिया। इसके अतिरिक्त मामले का निष्पक्ष जांच का जिम्मा दूसरे डिवीजन के इंस्पेक्टर को सौंपा है। पूरी जांच की मॉनिटरिंग सिटी एसपी सौरभ करेंगे। निलंबित होने वाले दरोगा वैभव सिंह और जमादार विजय शंकर सिंह वह विश्राम तिग्गा शामिल हैं।वहीं दूसरी ओर इस मामले में नामजद चार आरोपियों अखलदेव राय उर्फ आलोक, मनोज साव, इंद्रजीत कुमार और सत्येंद्र राय को गिरफ्तार किया गया है।
मालूम हो कि 30 -40 मोटिया मजदूरों ने रविवार की रात को कोतवाली थाना के जयपाल सिंह स्टेडियम के पास सचिन वर्मा को चोरी का आरोप लगाकर लाठी डंडा पटरा और पेचकस से बेरहमी से पीटा और उसे बांध कर रखा था। सचिन को सिगरेट से दागकर यातना दी गई। दूसरे दिन सोमवार की सुबह पीसीआर ने युवक को पकड़कर थाना में ले आए और हाजत में पिटाई की जहां उसकी मौत हो गई। हाजत में पहुंची युवक की मां अनु देवी ने बेटे को पानी पिलाना चाहा तो उसे पानी पिलाने नहीं दिया गया। घटना से आक्रोशित मोहल्लेवासियों ने थाने में घंटों हंगामा किया था। आरोपियों के घर तोड़ डाले थे। थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद का कहना है कि सचिन कोई इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया था। जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। जबकि परिजनों का कहना है कि सचिन की मौत पुलिस पिटाई से हुई है।