न्यूयॉर्क
भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और कनाडा के शापोवालोव की जोड़ी अमेरिकी ओपन टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। बोपन्ना और शापोवालोव की जोड़ी ने दूसरे दौर के मुकाबले में जर्मनी के केविन क्राविट्ज और आद्रिरयस की जोड़ी को 1 घंटे और 47 मिनट के कड़े संघर्ष में पराजित किया। इसके पहले बोपन्ना और सांप वालों की जोड़ी ने पहले राउंड में शुक्रवार को आमिर की जोड़ी को 1 घंटे 22 मिनट के खेल में हराया था । बोपन्ना और शापोवालोव की जोड़ी को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हॉलैंड के जीन जूलियन रोजर और रोमानिया के होरिया टिकाऊ की जोड़ी को हराना होगा। उल्लेखनीय है कि अमेरिकी ओपन प्रतियोगिता में भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी सुमित नागल और युगल खिलाड़ी दिविज शरण की हार के बाद बोपन्ना ही एकमात्र भारतीय उम्मीद बचे हैं। सुमित नागल एकल के दूसरे दौर में और दिविज शरण युगल के पहले दौर में ही हार गए थे।