नई दिल्ली।
फ्रांसीसी सरकार के प्रस्ताव पर भारतीय वायु सेना वहां से छह एयर टू एयर रिफ्यूलर लीज पर लेने की तैयारी शुरू कर दी है। फ्रांसीसी सरकार ने पांच से सात साल पुराने छह एयरबस-330 मल्टी रोल ट्रांसपोर्ट टैंकर विमानो को 30 साल की गारंटी के साथ लीज पर देने का प्रस्ताव रखा है। अन्य प्रस्तावो की तुलना में फ्रांसीसी प्रस्ताव काफी सस्ता है। एयरबेस 330 तीस साल की प्लेटफार्म लाइफ गारंटी के साथ आएंगे, जो भारतीय सेना के जेट विमानो की स्ट्राइक रेंज का विस्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। इंधन भरने वाले बूम सिस्टम के कारण एयरबस 330 एक साथ दो फाइटर जेट को इंधन भरने में सक्षम है। शक्तिशाली इंजनो से लैस होने के कारण एयरबस 330 लेह और लद्दाख जैसे उंचाई वाले क्षेत्रो में आसानी से उड़ान भरने में सक्षम है। वायु सेना को लंबे समय से एयर टू एयर रिफ्यूलर की सख्त जरूरत है। फ्रांस से फाइटर जेट राफेल आने के बाद से एयर टू एयर रिफ्यूलर की ज्यादा जरूरत महसूस की जा रही है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now