मुंबई।
अभिनेता सुशांत सिंह मौत प्रकरण में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही एनसीबी ने शनिवार को फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से लगभग 5 घंटे तक गहन पूछताछ की। पूछताछ के दौरान अभिनेत्री द्वारा दिए गए जवाब से एनसीबी संतुष्ट नहीं दिखी। इसे लेकर अभिनेत्री से दोबारे से पूछताछ किए जाने की संभावना जताई गई है। वही ड्रग्स कनेक्शन को लेकर ही एनसीबी ने फिल्म अभिनेत्री श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और प्रियंका प्रकाश से भी पूछताछ कर रही है। एनसीबी ने इन सभी का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। उल्लेखनीय है कि सुशांत सिंह मौत मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही एनसीबी ने इस मामले में सबसे पहले फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था। रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के बाद एनसीबी ने इस मामले में क्वान टैलेंट कंपनी के मैनेजर जया साहा से पुछताछ किया था। जिसके बाद इसमें दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर के नाम सामने आए थें।
साहा ने ड्रग्स सबंधी माेबाइल चैट भी एनसीबी को सबूत के तौर पर दिए थे। इस चैट ग्रुप की एडमिन दीपिका पादुकोण थी। सबूत मिलने के बाद शनिवार को एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और करिश्मा प्रकाश को पूछताछ के लिए बुलाया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ के दौरान दीपिका पादुकोण ने व्हाट्सअप ग्रुप की बात स्वीकार कर ली है। उन्होंने एनसीबी को चैट में प्रयुक्त किए गए माल शब्द का मतलब ड्रग्स नहीं बल्कि सिगरेट बताया है। साथ ही उन्होंने कभी भी ड्रक्स ना लेने की बात कही है। पूछताछ के दौरान एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा खुद भी उपस्थित थे। इस दौरान दीपिका पादुकोण से कई सवाल पूछे गए जिसका उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया है। वहीं दूसरी ओर पूछताछ के दौरान अभिनेत्री साराअली खान ने एनसीपी को सुशांत सिंह के साथ लिव इन रिलेशन में रहने की बात बताई है। उन्होंने एनसीबी को बताया कि वह सुशांत के साथ थाईलैंड गई थी और सुशांत शूटिंग के दौरान ड्रग्स का सेवन करते थें।