WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
पश्चिम सिंहभूम( चाईबासा )।
पुलिस मुखबिर के शक में नक्सलियों ने सोनुआ थाना क्षेत्र के कुदाबुरु गांव में एक युवक की शुक्रवार की शाम को गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान कुदाबुरु गांव निवासी डोम चाकी उर्फ आशीष चाकी उर्फ विजय चाकी के रुप में की गई है। घटना के बाद नक्सलियों ने मौके पर भाकपा माओवादियों के नाम का दो पर्चा छोड़ फरार हो गए। पर्चा में भाकपा माओवादियों ने एसपीओ बताकर युवक की हत्या किए जाने की बात कही है। वहीं दूसरे पर्चे में भाकपा माओवादी संगठन ने डोम चाकी पर आम जनता को धमकाने और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। घटनास्थल पर गोली के कई खोखे बरामद किए गए।मामले में सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।
जानकारी अनुसार शुक्रवार को डोम चाकी अपनी बेटी के साथ सोनुआ गया हुआ था। वापसी के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। एसपी अजय लिंडा ने शनिवार का बताया कि डोम चाकी 2013 से वारंटी था। गांव की एक महिला की हत्या करने का भी उसपर आरोप है। साथ ही उसकी हरकत से ग्रामीण भी काफी परेशान थे । इसी कारण गांव के ही अपराधियों ने उसकी हत्या कर नक्सली हत्या का रूप देने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि घटना नक्सलियों की ओर से की गई है या नहीं पुलिस इसकी जांच कर रही है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now