Chatra News: चतरा और लातेहार के सीमांत जंगल में रविवार को अहले सुबह मवेशी लेकर जंगल जा रहे एक व्यक्ति की अपहरण के बाद धारदार हथियार से वार कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक की पहचान टंडवा थाना क्षेत्र के लेम्बुवा गांव निवासी विष्णु साव के रूप में की गई है।घटना की सूचना मिलते ही चतरा एसपी विकास पांडे दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर मौके पर मौजूद अधिकारियों को कई निर्देश दिए।
जानकारी अनुसार बिशुन के माता-पिता पदमपुर के पाही वाले घर पर रहते थे जहां बिशुन साव हर रोज सुबह-शाम अपने मवेशियों के देखभाल को लेकर जाता था।रविवार की अहले सुबह भी बिशुन साव अपने पाही वाले घर पहुंचा था।जहां पहुंचते ही हथियारबंद नक्सलियों ने उसके घर पर धावा बोल दिया। जिसके बाद नक्सलियों ने उसकी मां शीतली देवी को घर के समीप स्थित पेड़ में बंधक बना दिया। जिसके उपरांत नक्शली बिशुन साव को अपने साथ जंगल की ओर ले गये जहां टंडवा-बालूमाथ सीमांत पर स्थित धमधमिया जंगल में गला रेतकर हत्या की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं लम्बे समय के बाद नक्शलियो के दस्तक देकर एवं हत्या की घटना को अंजाम देकर उग्रवादियों ने एक बार फिर कोयलांचल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। घटना के बाद डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम के द्वारा मामले के उद्वेदन को लेकर फिंगरप्रिंट एवं हर संभावित पहलुओं की गहनता से जांच भी की गई।
अपराधियों के तह तक जल्द पहुंचेगी पुलिस : एसपी
घटना के बाद जिले के एसपी विकास पांडे व एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार सहित वरीय पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने घटना का जायजा लिया। जिसके बाद दल-बल के साथ धमधमिया जंगल स्थित घटनास्थल पर पहुंचे। जहां सभी पदाधिकारी ने घटना के हर संभावित पहलुओं की जांच की। एसपी ने मीडिया से बात करते हुए घटना को आपराधिक बताया है। उन्होंने कहा कि जिन अपराधियों के द्वारा विष्णु का अपहरण किया गया था वे नकाब पहने हुए थे। उन्होंने कहा कि अगर नक्सली अथवा उग्रवादी घटना को अंजाम देते तो वह अपना चेहरा नहीं छुपाते। एसपी ने कहा कि मामले के हर पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है साथ ही साथ हथियारों को चिन्हित कर उनके धड़ पकड़ के लिए अभियान भी तेज कर दिया गया है। घटनास्थल से पुलिस की टीम ने हत्या की घटना में प्रयुक्त धारदार तलवार,एक काले रंग का छिंटेदार गमछा और एक बाल्टी बरामद किया