Jammu kashmir News:- सुकमा-बीजापुर सीमा के तुमरेल जंगल में गुरुवार सुबह हुई मुठभेड़ के बाद शुक्रवार को भी ऑपरेशन जारी रहा। रातभर तेज बारिश के बीच सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की तलाश नहीं रोकी। इलाके में बटालियन नंबर एक के खूंखार नक्सली हिड़मा समेत बड़े कैडर के नक्सलियों के छिपे होने की सूचना के बाद ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

सुकमा से डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा बटालियन के जवान पिछले 48 घंटे से जंगल में डटे हुए हैं। गुरुवार को हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया था। कोबरा बटालियन का एक जवान शहीद हुआ था। इसके बाद भी ऑपरेशन नहीं रोका गया।
सुकमा के एडिशनल एसपी उमेश गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है। गुरुवार देर शाम से इलाके में लगातार भारी बारिश हो रही है। इसके बावजूद जवान जंगल में नक्सलियों का पीछा कर रहे हैं। जिला मुख्यालय स्थित वॉर रूम में सुकमा एसपी किरण चव्हाण, एएसपी उमेश गुप्ता और डीएसपी मनीष रात्रे लगातार निगरानी कर रहे हैं। जवानों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।