Nawada: नगर के पार नवादा क्षेत्र में ब्यूटी पार्लर संचालिका स्वेता की हत्या उनकी सौतन ने ही करा दी थी। पुलिस ने इस हत्याकांड का उद्वेदन करते हुए उनकी सौतन सहित हत्या में शामिल पांच लोगों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला नगर थाना क्षेत्र का है। जहां 19 जनवरी को एक ब्यूटी पार्लर संचालिका की हत्या चाकू से गोद गोदकर उसके ही ब्यूटी पार्लर में कर दी गई थी।
गिरफ्तार अभियुक्त में करण कुमार पिता सुनील रविदास घर पचोहिया कादिरगंज ओपी थाना। दूसरा प्रिंस कुमार उर्फ गोलू पिता भोला पासवान घर घोस्तावां थाना कादिरगंज ओपी। अविनाश कुमार उर्फ अंकित पिता राकेश प्रसाद घर भनैल थाना नेमदारगंज। राहुल कुमार, पिता सतेन्द्र पासवान घर घोस्तावां थाना कादिरगंज ओपी। रिंकी देवी पति राजकुमार प्रसाद उर्फ गुड्डु प्रसाद घर बेलीशरीफ सोनारपट्टी थाना नगर नवादा। इस कांड में संलिप्त सभी पाँचों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।
घटना के बाद नगर थाना में इस मामले में कांड संख्या 119/24 में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया। इस मामले पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड का सफल उद्वेदन कर दिया है। इस मामले में मुख्यालय डीएसपी कल्याण आनंद ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया।
उन्होंने बताया कि दिनांक 19 जनवरी को पंचमुखी नगर स्थित गया रोड में वादी राजकुमार प्रसाद की पत्नी श्वेता कुमारी जो डायमंड ब्यूटी पार्लर की संचालिका थी। जिसकी हत्या चाकू गोदकर कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कर दी गई। हत्या के आरोप में नगर थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था। अनुसंधान के क्रम में पता चला कि वादी राजकुमार प्रसाद की दो शादी हुई थी। पहली पत्नी रिंकी देवी अपने बेलीशरीफ सोनारपट्टी पुस्तैनी मकान में अपनी सास के साथ रह रही थी वहीं दुसरी पत्नी मृतका श्वेता कुमारी सुदामानगर में किराये के मकान पर रहती थी।
अनुसंधान एवं तकनीकी अनुसंधान से चार अभियुक्तों की संलिप्तता पायी गई। चारों अभियुक्तों द्वारा अपने-अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपना अपराध स्वीकार किया गया तथा स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया कि वादी की पहली पत्नी रिंकी देवी के द्वारा दो लाख रूपया की सुपारी देकर षड्यंत्र के तहत श्वेता कुमारी की हत्या करवायी गयी। हत्या के एवज में रिकी देवी के द्वारा एक लाख सत्तर हजार रूपया भुगतान किया गया था।
अभियुक्त रिकी देवी के द्वारा भी अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में अपना अपराध स्वीकार किया गया है। जिसमें बताया गया कि वादी राजकुमार की दुसरी पत्नी श्वेता कुमारी की वजह से पहली पत्नी रिकी देवी से अच्छा व्यवहार नहीं करते थे । बच्चों का देखरेख सही ढंग से नहीं करते थे। इसी बीच रिंकी देवी की मुलाकात करण कुमार से हुई और बातचीत के क्रम में अपनी बात बताई।मोबाईल नंबर दिया गया। फिर मोबाईल पर ही बातचीत हुई और रिकी देवी के द्वारा श्वेता कुमारी को जान से मारने के लिए कहा गया। जिसके बदले में करण कुमार एवं उनके अन्य साथियों के द्वारा दो लाख का मांग किये तो रिंकी देवी अपना गहना बेचकर एक लाख सत्तर हजार रूपया दिये। बाकी पैसा बाद में देने के लिए बोली थी।