धनबाद। नेशनल शूटर कोनिका लायक कि कोलकाता में बुधवार को रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। कोनिका की मौत की सूचना पर उनके धनबाद के धनसार आवास पर लोगों का तांता लग गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके आवास पर लाया गया। वह कोलकाता में रहकर जयदीप कर्मकार शूटिंग अकादमी में प्रशिक्षण ले रही थी। कोनिका की मौत पर तरह-तरह की चर्चा है। यह भी बात सामने आ रही है कि उसने आत्महत्या की है। जानकारी अनुसार अनुग्रह नगर के रहने वाले शूटर के पिता पार्थो लायक और माता वीणा लायक को सूचना मिली थी कि उसकी बेटी बीमार है। इस पर कोलकाता गए तो उन्हें मौत की जानकारी मिली। माता-पिता का कहना है कि उनका सब कुछ खत्म हो गया है। यह कैसे हुआ अभी नहीं कह सकते हैं। तीन दिन पहले मां कोलकाता में कोनिका से मिलकर आई थी। कोनिका की शादी फरवरी में तय थी।
उल्लेखनीय हो कि कोनिका ने निशानेबाजी की शुरुआत वर्ष 2014 में की थी। इसके बाद झारखंड की तरफ से खेलते हुए कई पदक जीते। राष्ट्रीय स्तर के स्पर्धा में मौका मिला था। फिलहाल वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा दिखाने की तैयारी कर रही थी। इधर कोनिका की मौत के मामले में कई तरह की चर्चा है। कोलकाता की रहने वाली उसकी मौसी का कहना है कि झारखंडी होने के कारण कोलकाता में कोनिका की उपेक्षा हो रही थी। पड़ोसी प्रभात सुरोलिया ने बताया कि कोनिका जैसी हिम्मत वाली लड़की आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकती। उन्होंने मामले की जांच कराने की मांग की है। लोगों का कहना है कि वह बिल्कुल ही निडर और साहसी लड़की थी। उसका मात्र एक ही सपना ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना था और अपने कोयलांचल के साथ-साथ पूरे देश का नाम रोशन करना था।
मध्यम वर्ग से आने वाली कोनिका धनबाद के धनसार में परिवार के साथ रहकर दोस्तों से राइफल उधार में लेकर शूटिंग की तैयारी कर रही थीं। कठिन परिश्रम की बदौलत राष्ट्रीय स्तर पर कोनिका का चयन हो गया था लेकिन उनके पास राइफल नहीं था। धनबाद के लोगों ने अभिनेता सोनू सूद को ट्वीट कर मदद की गुहार लगाई थी। इसके बाद कई गणमान्य लोगों ने भी कोनिका को मदद पहुंचाई थी। वहीं, 24 जून को अभिनेता सोनू सूद ने उन्हें जर्मन राइफल भिजवाया था। इसके बाद वो काफी खुश थीं। कोनिका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराना चाहती थी। वीडियो कॉल पर सोनू ने कहा था कि तुम देश के लिए पदक लाना, तब मेरा भी सपना पूरा होगा।