हजारीबाग।

एनएचएआई के अधिकारियों ठेकेदार व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ वार्ता के बाद बुधवार को नगवा टोल प्लाजा विधिवत प्रारंभ हो गया। भाकपा के राज्य सचिव पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता ने बकायदा टोल प्लाजा का उद्घाटन किया। करीब 3 महीने से अधिक समय से नगवा टोल प्लाजा का विरोध सहित अन्य मांगों को लेकर स्थानीय लोग आंदोलनरत थे।
मौके पर पूर्व सांसद मेहता ने आशा जताते हुए कहा कि राज्य में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता की मौजूदगी में हुई वार्ता पर जो सहमति बनी है उसे शत-प्रतिशत लागू किया जाएगा। वही टोल प्लाजा के ठेकेदार कंपनी के इंचार्ज उदय शिंदे ने आश्वस्त करते हुए कहा कि समझौते को शत-प्रतिशत लागू किया जाएगा।
हजारीबाग जिले के प्राइवेट वाहन को टोल से मुक्ति मिलेगी। हजारीबाग सदर इचाक व पदमा के छोटे व्यवसायिक वाहनों को भी शुल्क नहीं लगेगा। स्थानीय लोगों को रोजगार देने की दिशा में कंपनी काम करेगी । मालूम हो कि रांची में मंत्री पत्रलेख की मौजूदगी में हुई वार्ता में ठेकेदार कंपनी ने लोगों की मांग पूरा करने का आश्वासन दिया था। उद्घाटन कार्यक्रम में संघर्ष समिति के डॉ आर सी मेहता, गौतम कुमार, बटेश्वर मेहता, ओम प्रकाश मेहता सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।