हजारीबाग।
केंद्रीय कारागार के डिटेंशन सेंटर के कमरे की खिड़की का रॉड काटकर म्यांमार का सजायाफ्ता बंदी मोहम्मद अब्दुल्लाह फरार हो गया। वीजा उल्लंघन के मामले में उसे गिरफ्तार किया गया था अवैध रूप से घुसपैठ के मामले में उसे रेलवे पुलिस ने पकड़ा था । उसके पास वीजा पासपोर्ट नहीं थे। रविवार को उसके भागने की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया। जिले की सीमा बंद कर उसकी खोजबीन जारी है। एसपी कार्तिक एस जेल परिसर पहुंचकर घटना और डिटेंशन सेंटर का जायजा लिया है। इधर जेल अधीक्षक कुमार चंद्रशेखर ने बताया कि फरार कैदी की फोटो और हुलिया की जानकारी थानों को दी गई है। फरार बंदी डिटेंशन सेंटर में तीन अन्य बांग्लादेशी के साथ रह रहा था। मोहम्मद अब्दुल्ला और तीन बांग्लादेशी बंधुओं को 26 फरवरी को दुमका से लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारागार हस्तांतरित किया गया था। तब से वे जेल के डिटेंशन सेंटर में रह रहा था।