gumla : जिले के बिशुनपुर थाना क्षेत्र के अति सुदूरवर्ती पहाड़ के ऊपर बसे रिसापाठ हाडुप गांव में जमीन विवाद में बुधवार की सुबह कोचागढा के समीप लाठी-डंडे से पीट-पीटकर दपंति की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान तुरी उरांव (55) और उसकी पत्नी नईहारी देवी (50) के रुप में की गई है। घटना के बाद पुलिस ने हत्या के आरोपित युवक इंद्रनाथ उरांव (20 ) को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपित युवक और मृतक दोनों के बीच जमीन विवाद पहले से चला आ रहा था। पूर्व में कई बार झगड़ा भी हुआ था। बुधवार सुबह भी दोनों के बीच जमीन को लेकर बहस छिड़ गई । इसके बाद इंद्रनाथ उरांव शराब का सेवन किया। वह वापस आकर पास में ही रखे लाठी से पीट-पीटकर दोनों पति-पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। मृतक आरोपित के रिश्ते में (दादू भाई) लगता था।
घटना की सूचना मिलने के बाद दलबल के साथ बिशुनपुर थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह घटनास्थल पहुंचे। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया । साथ ही हत्या के आरोपित युवक को पुलिस ने उसके गांव से ही गिरफ्तार कर बिशुनपुर थाने ले गई। थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त इंद्रनाथ उरांव ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि उसके मां से रोजाना जमीन विवाद को लेकर लड़ाई होती रहती थी। इसीलिए मैंने दोनों को मार दिया।