Motihari: तीन दिवसीय केसरिया महोत्सव का उद्घाटन मंगलवार को मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन एवं प्रभारी मंत्री सुनील कुमार, विधि मंत्री डॉ. शमीम अहमद, पर्यटन मंत्री जितेंद्र कुमार राय, विधायक शालिनी मिश्रा सहित अन्य ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर किया।
मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री सुनील कुमार ने केसरिया महोत्सव के आयोजन के लिए स्थानीय विधायक शालिनी मिश्रा एवं प्रशासन को साधुवाद दिया।
उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मिशन मोड में काम कर रहे हैं। केसरिया बौद्ध स्तूप के उत्थान के साथ ही केसररिया के विकास का मुद्दा सन् 1985 में ही विधायक शालिनी मिश्रा के पिता व पूर्व सांसद स्व. कमला मिश्र मधूकर ने लोकसभा में उठाया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोंच है कि केसरिया में ज्यादा से ज्यादा टूरिज्म मैनेजमेंट के लिए बेहतर कार्य किया जाए। ताकि यहां की अर्थ व्यवस्था में परिवर्तन और सुधार हो। यहां के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। पावन भूमि केसरिया स्थित बौद्ध स्तूप को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
उन्होने केशरनाथ महादेव मंदिर एवं मजार का भी उल्लेख करते हुए कहा कि इस धरती पर आकर मैं अपना सौभाग्यशाली समझ रहा हूं। वहीं उन्होंने कहा कि केसरिया में क्रिकेटरो के लिए स्टेडियम, बस स्टैंड, सब्जी मंडी सहित अन्य विकास के कार्य कराने की प्रस्ताव रखने की बात कही। पर्यटन मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि केसरिया महोत्सव अब पूरी भव्यता के साथ प्रति वर्ष मनाया जाएगा। जबकि विधि मंत्री डॉ. शमीम अहमद ने महोत्सव के आयोजन के लिए विधायक शालिनी मिश्रा को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एंव पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्रा ने कहा कि केसरिया एक ऐतिहासिक जगह है। इसकी कहानी काफी पुरानी है। इस अवसर पर स्थानीय विधायक शालिनी मिश्रा ने आगंतुक अतिथियों को अंग वस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।