WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
बेगूसराय।
एसटीएफ एवं बेगूसराय की पुलिस ने रविवार की देर रात को बड़ी कार्रवाई करते हुए तेघड़ा थाना क्षेत्र से मोस्ट वांटेड नक्सली दयानंद उर्फ छोटू उर्फ आकाश मालाकार को गिरफ्तार किया है। इसके पास से एक पिस्टल और 5 गोलियां भी बरामद की गई हैं। तेघड़ा के डीएसपी ओमप्रकाश ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि नूरपुर का रहने वाला नक्सली पर गंभीर अपराध से संबंधित एक दर्जन से अधिक मामले लंबित हैं। पुलिस लंबे समय से इसके पीछे लगी हुई थी। नक्सली दयानंद के गृह क्षेत्र में होने की सूचना पर घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली चुनाव में बड़ी गड़बड़ी फैलाने की फिराक में था।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now