बेगूसराय। कार्तिक पूर्णिमा पर शुक्रवार की अहले सुबह से ही यहां उत्तरवाहिनी गंगा तट सिमरिया का कोना कोना हर हर गंगे के जयघोष से गूंज उठा। गंगा स्नान के लिए यहां बिहार सहित झारखंड ,पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश ,मध्य प्रदेश और आसाम सहित नेपाल से गंगा स्नान के लिए गुरुवार की रात को ही करीब पांच लाख श्रद्धालु पहुंचे थे और रात 2 बजे से ही गंगा स्नान का दौर चल पड़ा। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पूजा-अर्चना कर शारीरिक ,मानसिक सुख और मोक्ष की कामना की।
श्रद्धालुओं ने सिमरिया के अलावा झमटिया, चमथा, अयोध्या घाट, राजघाट, साहेबपुर कमाल, सिहमा, खोरमपुर, छितरौट ,मथुरा आदि गंगा घाट पर भी गंगा स्नान किया। श्रद्धालुओं की अपार भीड़ के कारण सड़क पर जाम की समस्या खड़ी होती रही। सड़क किनारे खड़ी वाहनों से जबरदस्ती पार्किंग टैक्स भी वसूलने की बात सामने आई। दूसरी ओर हजारों भक्तों ने अपनी भगतई की सिद्धि भी की। भीड़ के मद्देनजर इन स्थानों पर सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए थे। मोटरबोट से स्थानीय गोताखोर अनिल कुमार निषाद सहित पूरी टीम देर रात से ही तैनात थी।
टीम ने कई श्रद्धालुओं को गहरे पानी तथा दलदल से निकाला। सर्वमंगला सिद्धाश्रम के स्वामी जी ने कहा कि गंगा सदैव से मौक्ष दायिनी रही है। कार्तिक पूर्णिमा में गंगा स्नान से सभी प्रकार के लोभ, मोह, ईर्ष्या और पाप का शमन होता है। लौकिक और पारलौकिक गति की प्राप्ति होती है। वहीं जिले के सुल्तानगंज के अजगैबी नाथ धाम में भी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी। मान्यता है कि आज के दिन सभी देवी देवताओं का वास गंगा में होता है। सभी देवता भी इस दिन गंगा स्नान कर देव दीपावली मनाते हैं। सूर्योदय के पहले स्नान कर गंगा में दीप प्रज्वलित करने से सभी मनोकामना पूरी होती है।
बूढ़ी गंगा में डूबने से तीन युवकों की मौत
दूसरी ओर कार्तिक पूर्णिमा पर बूढ़ी गंडक में डूबने से मेडिकल की तैयारी कर रहे एक छात्र सहित तीन युवकों की मौत हो गई। स्थानीय गोताखोरों ने तीनों युवकों का शव बरामद किया है। मृतकों में नावकोठी निवासी राहुल कुमार यादव व उसके दोस्त विक्की यादव और कुलदीप राम के रूप में की गई है। स्नान के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण हादसा हुआ।