नई दिल्ली।
देश में कोविड-19 वैक्सीन के वितरण की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है। दूरस्थ इलाकों में तत्काल वैक्सीन पहुंचाने के लिए वायु सैनिक युद्ध की तरह काम करेंगे। जनवरी 2021 तक देशी वैक्सीन आने की संभावना को देखते हुए यह तैयारी की जा रही है। फार्मा कंपनियों से वैक्सीन एयरलिफ्ट करने के लिए 100 से ज्यादा जहाज तैयार किए गए हैं। इसमें भारी परिवहन विमान से लेकर हेलीकॉप्टर तक शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वैक्सीन के वितरण के लिए गठित टास्क फोर्स में रक्षा मंत्रालय से लेकर गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय को हिस्सेदार बनाया गया है। टास्क फोर्स पर प्राथमिकता के तौर पर 30 करोड़ भारतीयों तक वैक्सीन पहुंचाने की जिम्मेवारी होगी। वायु सेना के स्तर से वैक्सीन पहुंचाने के लिए 3 तरह की योजना बनाई गई है। फार्मा कंपनियों से वैक्सीन उठाकर कोल्ड चैन स्टोरेज सेंटर तक पहुंचाने के कार्य में परिवहन विभाग सी-17 ग्लोबमास्टर, सी 30जे सुपर हरक्यूलिस और आईएल-76 को लगाया जाएगा। जबकि ए एन 32 और डॉर्नियर्स विमानों को छोटे केंद्रों पर तैनात किया जाएगा। वहीं अंतिम और दूरस्थ इलाकों तक वैक्सीन पहुंचाने के लिए उन्नत हल्के हेलीकॉप्टरों को तैनात किया जाएगा। मालूम हो कि अगले कुछ हफ्तों में वैक्सीन तैयार होने की संभावना है और वैज्ञानिकों से स्वीकृति मिलने ही टीकाकरण आरंभ हो जायेगा।