दिल्ली।

बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के जनता के नाम एक भावुक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने लोगों से जात पात के बजाय विकास के मुद्दे पर वोट देने की अपील की है। अपने 4 पन्नों के पत्र में पीएम मोदी ने बिहार के मतदाताओं को एनडीए के संकल्प की जानकारी दी है। प्रधानमंत्री माेदी ने अपने पत्र की शुरुआत में लिखा है कि बिहार के विकास और एनडीए पर लोगों का विश्वास बनाए रखने के लिए मैं संकल्प के बारे में बात करना चाहता हूं।
पीएम मोदी ने बिहार के युवाओं और बुजुर्गों के साथ-साथ गरीबों, किसानों एवं हर वर्ग के लोगों के साथ कनेक्ट करते हुए कहा है कि एनडीए के समर्थन में जिस तरह सभी वर्ग के लोग आ रहे हैं, वह बताता है कि बिहार एक आधुनिक दिशा में आगे बढ़ रहा है। बिहार में लोकतंत्र के महापर्व के दौरान मतदाताओं ने हम सबों को अधिक उत्साह से कार्य करने के लिए प्रेरित किया है।
मोदी कहा है कि यह गर्व की बात है कि बिहार चुनाव का पूरा फोकस बिहार पर केंद्रित रहा है। एनडीए सरकार ने पिछले वर्ष में जो काम किए हैं उनका हमने ना केवल रिपोर्ट कार्ड पेश किया बल्कि जनता जनार्दन के सामने विजन भी रखा है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि बिहार का विकास केवल एनडीए सरकार ही कर सकती है। उन्होंने अपने पत्र में 2005 से 2020 के बीच हुए बदलाव की भी चर्चा की है।
मोदी ने कहा है कि बिहार में वोट पड़ रहे हैं। लोग जात-पात पर नहीं, विकास पर, झूठे वादों पर नहीं, पक्के इरादों पर, कुशासन पर नहीं, सुशासन पर, भ्रष्टाचार पर नहीं, ईमानदारी पर, अवसरवादिता पर नहीं, आत्मनिर्भरता पर अपना वोट करें। पीएम मोदी ने भरोसा जताया है कि डबल इंजन की ताकत इस दशक में बिहार को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंच जाएगी।