गिरिडीह। पचंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत नशे के लिए 50 रुपए नही देने पर की गई फैक्ट्रीकर्मी मो. जावेद अंसारी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को मुंबई से गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। अपराधियों के पास से पुलिस ने एक बाइक और एक मोबाइल भी जब्त किया है। पकड़े गए आरोपियों में तौफीक अंसारी और शाकिब हुसैन के नाम शामिल है। जबकि तीसरा आरोपी अमीर रैन अब भी फरार है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सड़क पर उतरे थें।
एसपी अमित रेनू ने सोमवार को प्रेसवार्ता में बताया कि तौफीक अंसारी पटना के फुलवारीशरीफ का रहने वाला है जबकि शाकिब शहर के गद्दी मुहल्ला के शबाना रोड का रहने वाला है। तौफीक के खिलाफ पटना के फुलवारीशरीफ थाना में एक केस दर्ज है तो नगर थाना में भी इसके खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं शाकिब के खिलाफ भी धनबाद के सुदामडीह के साथ नगर थाना में भी कई केस दर्ज है। फरार अपराधी अमीर रैन कोलडीहा का रहने वाला है.
गौरतलब हो कि 13 अगस्त की रात मो. जावेद अपने दो दोस्तों के साथ देर रात अखाड़ा देख कर घर लौट रहा था। इस दौरान घर से कुछ दूर पहले भंडारीडीह के आजाद नगर के समीप रास्ते में तीनों अपराधियों ने उसे रोकते हुए नशे के लिए पचास रुपए की मांग की थी। रुपए नही देने पर तीनो ने जावेद को घसीट कर दूसरे स्थान पर ले गए और धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। जबकि उसके दोस्तों के साथ भी मारपीट की गई थी।
घटना के बाद मौके पर पहुॅची पुलिस को कम्प्यूटर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से अपराधियों का सुराग मिला था। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी मुंबई भाग गए थें। मुंबई में भी तौफीक और साकिब ने कई बार अपना मोबाइल लोकेशन बदला। आरोपियों को पकड़ने के लिए पचम्बा थाना प्रभारी मुंबई में करीब पांच दिनों तक रहे।