सुपौल।

लगभग 86 साल से दो भागों में बांटी मिथिला को रेल के माध्यम से जोड़ने का कार्य पूरा कर लिया गया है। कोसी महासेतु सहित सरायगढ़ से आसनपुर कुपहा रेल खंड का उद्घाटन 18 सितंबर को होगा। रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोसी महासेतु का उद्घाटन करेंगे। कोसी महासेतु रेल पुल पर ट्रेनों के परिचालन को लेकर मुख्य सीआरएस शैलेश कुमार पाठक ने पहले ही मंजूरी दे दी थी। उल्लेखनीय हो कि 1. 9 किलोमीटर लंबे कोसी महासेतु सहित 22 किलोमीटर लंबे निर्मली- सरायगढ़ रेलखंड का निर्माण 2003- 2004 में 323. 41 करोड की लागत से स्वीकृत की गई थी। जिसका शिलान्यास 6 जून 2003 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई ने किया था। वर्तमान में निर्मली से सरायगढ़ तक का रेल सफर वर्तमान में दरभंगा -समस्तीपुर- खगड़िया- मानसी- सहरसा होते हुए 298 किलोमीटर का है। इस पुल के निर्माण से यह 298 किलोमीटर की दूरी मात्र 22 किलोमीटर में सिमट जाएगी।