कोडरमा। पुलिस नेथाना क्षेत्र के चाराडीह में एक मुर्गी फार्म में संचालित अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए युवक में विक्की यादव चाराडीह निवासी व कुंदन रजक जयनगर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर निवासी शामिल है। मामले को लेकर कोडरमा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक सलीम लुगुन के आवेदन पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
जानकारी अनुसार पुलिस अवर निरीक्षक सलीम लुगुन रविवार की दोपहर करीब तीन बजे कोडरमा थाना के लंबित मामलों को लेकर छापेमारी के लिए निकले थे। इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली की चाराडीह ट्रांसफार्मर के समीप विक्की यादव के द्वारा अपने मकान के पीछे स्थित मुर्गी फार्म में नकली शराब की पैकिंग करने का कारोबार किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस अवर निरीक्षक सलीम लुगुन ने मुर्गी फार्म की घेराबंदी कर जब छापेमारी किया तो मुर्गी फार्म के भीतर से दो व्यक्ति भागने लगा, जिसे पुलिस टीम के द्वारा पकड़ा गया। जिसने पूछताछ में अपना नाम विक्की यादव पिता नारायण यादव चाराडीह निवासी बताया जबकि दूसरे युवक ने अपना नाम कुंदन रजक पिता शिव शंकर रजक जयनगर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर निवासी बताया।
छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने मुर्गी फार्म के भीतर टिन के बक्से से मैकडॉवेल नंबर वन लग्जरी शराब के आठ बोतल, दूसरे टीन के बक्से से मैकडॉवेल नंबर वन लग्जरी शराब की बोतल पर लगने वाला स्टीकर पांच पत्ता 84 पीस, ढक्कन 28 पीस, रॉयल स्टैग प्रीमियम व्हिस्की शराब बोतल का पांच पत्ता स्टीकर कुल 65 पीस, ढक्कन 100 पीस, रैपर दो पत्ता कुल 110 पीस, रॉयल चैलेंज अंग्रेजी शराब का ढक्कन 90पीस बरामद किया ।
पुलिस के द्वारा पूछताछ करने पर हिरासत में लिए गए युवकों ने शराब पैकिंग में उपयोग किए जाने वाले रैपर, ढक्कन बरामद होने पर सामानों से संबंधित ना कोई वैध कागजात प्रस्तुत कर पाए और ना ही संतोषजनक जवाब दे पाए। इसके बाद पुलिस ने नकली शराब का कारोबार करने के मामले में दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है