गिरिडीह। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गादी श्रीरामपुर के हेठलापीठ में मंगलवार की सुबह 11000 वोल्ट करंट वाले तार के चपेट में आने से एक 55 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। जबकि उसका भाई गंभीर रुप से घायल हो गया। मृतक की पहचान गादी श्रीरामपुर पंचायत के काल्हा मांझो गांव निवासी फागु महतो व घायल की उसके भाई साधु यादव के रुप में की गई है।
जानकारी अनुसार दोनों भाई बाईक से अपने घर से मंगरोडिह भगीना के शादी के लिए गये थे। लौटने के क्रम में गादी श्रीरामपुर के हेठलापीठ के समीप मुर्गा फार्म के पास सड़क पर पहले से गिरे 11000 वोल्ट करंट वाले तार के चपेट में आ गए। घटना में फागु महतो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनका भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना की सूचना के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए। वहीं परिजनों के चितकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया।
घटना के बाद लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों को दस लाख मुआवजा और नौकरी देने की मांग की है। स्थानीय लोगाों ने मांग के पुरा होने तक शव को नहीं उठाने देने की बात कह रहे है। इधर घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीएम विशाल दिप खलको और मुफ्फसिल थाना पुलिस घटनास्थल पर पंहुच कर लोगों को समझाने में जुटे है। एसडीएम ने पीड़ित परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत उचित मुआवजा देने की घोषणा की हैं।