वाशिंगटन

महिला कर्मचारी से करीबी संबंधो की चर्चा के बीच माइक्रो साफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। महिला की शिकायत के बाद निदेशक मंडल ने जांच कर निर्णय लिया कि गेट्स अब इस पर के लिए उपयुक्त नहीं है। हालांकि बिल गेट्स की प्रवक्ता ने कहा कि गेट्स के इस्तीफा का संबंध इस मामले से नहीं है ।वे परोपकार कार्य में ज्यादा वक्त देने के लिए इस्तीफा दिया है।
प्रवक्त ने यह भी कहा कि 20 वर्ष पहले एक अफेयर था, जो सौहार्दपूर्ण ढंग से समाप्त हो गया। जबकि कंपनी की ओर से जारी स्टेटमेंट में कहा गया है कि वर्ष 2019 में बिल गेट्स पर एक महिला कर्मचारी के साथ करीबी संबंध बनाने की जानकारी दी गई थी। निदेशक मंडल ने इसकी जांच के लिए बाहरी लॉ फर्म की सहायता ली। कंपनी ने शिकायतकर्ता महिला कर्मचारी को पूरा सहयोग किया है। उल्लेखनीय हो कि इस महीने की शुरूआत में बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा गेट्स ने अलग होने का फैसला लिया। बिल गेट्स ने साल 1975 में सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसाॅफ्ट की स्थापना की थी।