Ranchi News: । गैंगस्टर अमन साव के एनकाउंटर के बाद अब मयंक सिंह और राहुल सिंह उसके गिरोह का संचालन करेंगे। इस संबंध में अमन साव गिरोह के मयंक सिंह ने सोशल मीडिया पर बुधवार को फेसबुक पर एक पोस्ट कर यह जानकरी दी है। फेसबुक पर मैसेज कर मयंक सिंह ने कहा है कि हमारे बॉस अमन साहु को फर्जी मुठभेड़ में मारा गया है। पूरा अमन साहू गैंग बॉस की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता है।

जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि अब गैंग का संचालन मयंक सिंह और राहुल सिंह करेंगे। गैंग से जुड़े सभी लोगों और बॉस अमन साव से व्यक्तिगत रूप से जुड़े हुए सभी लोगों को यह बताना चाहता हूं कि आपलोगों को किसी प्रकार की चिंता नहीं करनी है। बॉस अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनका साथ हमेशा हमारे साथ और हमारे ऊपर बना रहेगा।
प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि अमन साहू का जेल के अंदर रहना जैसे हमारे लिए कमजोरी थी। उसके ठीक उल्टा अब हमलोग उनके कारण और भी दिव्य, गंभीर और शक्तिशाली बन गये हैं। हमें अपने भाई अमन साव पर गर्व है कि उसने जीते जी पूरे तंत्र को हिला रखा था। इस बात का भी गर्व है कि पूरे सिस्टम का मालिक होने के बाद भी विरोधियों को हमारे भाई को साजिश रचकर मारना पड़ा।
उल्लेखनीय है कि पलामू पुलिस के अनुसार अमन साव को 11 मार्च की सुबह करीब 09.30 बजे आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) सेंट्रल जेल रायपुर से एनआईए कोर्ट रांची में पेशी के लिए सेंट्रल जेल होटवार ला रही थी। इसी दौरान पलामू के चैनपुर थाना और रामगढ़ थाना के बोर्डर पर चैनपुर थाना अंतर्गत अंधारी ढोढा घाटी में जंगल का फायदा उठाते हुए अमन साव के गुर्गों ने अमन साव को पुलिस के गिरफ्त से छुड़ाने के लिए बम फेकते हुए पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने लगे।
इसी बीच अफरा तफरी के माहौल का फायदा उठाते हुए अमन साव एक जवान का हथियार छिन कर गाड़ी से उतर कर फायरिंग करते हुए भागने लगा। फायरिंग के दौरान एक जवान के जांघ में गोली लग गई। इसके बाद एटीएस ने आत्मरक्षा में जबाबी कार्रवाई किया इसी क्रम में अमन साव मारा गया और उसके गुर्गे फायरिंग करते हुए जंगल का फायदा उठा कर वहां से भागने में सफल रहे।