बेगूसराय।

नकाबपोश अपराधियों ने रविवार की सुबह घर से क्रिकेट खेलने के लिए निकले एक स्वर्ण व्यवसाई के पुत्र का अपहरण कर लिया। अपराधियों द्वारा स्वर्ण व्यवसाई से ₹1 करोड़ की फिरौती मांगी गई है। वहीं घटना से आक्रोशित बारो बाजार के व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर विरोध जताना शुरू कर दिया है। पुलिस अपहरणकर्ताओं की खोज में लगी है। जानकारी के अनुसार स्वर्ण व्यवसाई मुकेश ठाकुर का पुत्र मोहित कुमार व राजा राम ठाकुर का पुत्र रोशन कुमार रविवार की सुबह गढ़हरा रेलवे कॉलोनी स्थित मैदान में क्रिकेट खेलने के लिए घर से निकला था। इसी बीच गढ़हरा रेलवे केंद्रीय विद्यालय के सामने एक बिना नंबर के चार चक्का वाहन पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने दोनों लड़कों को खींचकर गाड़ी में बैठा लिया और सिमरिया की ओर निकल भागे। सिमरिया रेलवे केबिन के पास पहुंचकर बदमाशों ने रोशन कुमार के साथ मारपीट कर उसका मोबाइल छीन कर उसे गाड़ी से उतार दिया। जबकि मोहित कुमार को लेकर सिमरिया की ओर फरार हो गए। इधर अपहरण को लेकर व्यवसायी के परिजन कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने छीने गए मोबाइल से एक करोड़ की फिरौती मांगी है। बताया जा रहा है कि अपहरण के पहले बदमाशों ने मोहित के दादा मुरली ठाकुर के दुकान पर भी गोलीबारी की थी।