Ranchi: झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन की प्रांतीय कार्य समिति की प्रथम बैठक एवं कोयलाचंल प्रमंडलीय अधिवेशन गिरिडीह के धार्मिक स्थल मधुबन स्थित सम्मेद शिखरजी पारसनाथ के सिद्धायतन परिसर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष बसंत कुमार मित्तल व संचालन प्रांतीय महामंत्री रवि शंकर शर्मा ने की ।
अधिवेशन में प्रांतीय महामंत्री ने मारवाड़ी सम्मेलन की क्रियाकलापों एवं कार्यों की प्रतिवेदन पेश किया। एवं प्रांतीय कोषाध्यक्ष ने आय-व्यय का ब्यौरा दिया। संविधान संशोधन प्रस्ताव पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सरावगी ने प्रस्तुत किया। बैठक में सदस्यता विस्तार पर गहन चर्चा करते हुए प्रत्येक परिवार से एक सदस्य को सामाजिक संगठन में जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। तथा सदस्यता शुल्क की 50% राशि जिलों की देने को स्वीकृति दी गई। मिलनी नेग के चार रुपैया के स्थान पर दो अथवा बीस रुपए के दो सिक्को से लिफाफा बनाने और लागू करने को स्वीकृति दी गई।
प्रदेश अध्यक्ष बसंत कुमार मित्तल ने कहा कि मारवाड़ी समाज राजनीतिक क्षेत्र में भी आगे आये तथा पूरे राज्य में होने वाले सभी नगर निकाय चुनाव विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा समाज के लोग जन भागीदारी करें सम्मेलन पूरे तन मन धन के साथ उनका पूर्ण सहयोग करेगा।अधिवेशन में समाजसेवी प्रेम मित्तल को झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के निर्देशक मनोनीत किए जाने पर झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि अधिवेशन में झारखंड के विभिन्न जिलों से ढाई सौ से भी अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में-विनय सरावगी,प्रदीप राजगढ़िया, अरुण बुधिया, मनोज बजाज, रवि शर्मा, प्रेम मित्तल, संजय सर्राफ, सुरेश जैन, दीपक पारीक, संदीप मुरारका, ओमप्रकाश रिंगसिया, कृष्णा अग्रवाल, अशोक जैन पांड्या, श्रवण केडिया, श्यामसुंदर जैन, अजय भरतिया, शिव शंकर साबू, प्रकाश पटवारी, लक्ष्मीकांत दीक्षित, श्याम सुंदर शर्मा, निर्मल बुधिया, श्याम सुंदर अग्रवाल, गोपाल पारीक, मनीष लोधा, शिवप्रसाद राजगढ़िया, दीपक सराफ, जयप्रकाश शर्मा, प्रवीण व्यास, पवन पोद्दार, किशोर बंका, अवधेश मित्तल, दिनेश खेतान, योगेश तुलसियान, ललित झुनझुनवाला, जितेंद्र अग्रवाल, सहित बड़ी संख्या मे सदस्यगण उपस्थित थे।