उत्तर प्रदेश । अयोध्या विकास प्राधिकरण बोर्ड की मंगलवार को हुई बैठक में सर्वसम्मति अयोध्या में बनने वाले श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का नक्शा पास हो गया। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा नक्शा में मंदिर का निर्माण 13000 वर्ग मीटर कवर्ड एरिया में होगा। जिसमें ओपन एरिया 274110 वर्ग मीटर और करीब 13000 वर्ग मीटर कवर्ड एरिया होगा। भगवान राम का मंदिर 36 से 40 महीने में बनकर तैयार हो सकता है। मंदिर निर्माण में एक ग्राम भी लोहे का प्रयोग नहीं होगा। राय ने कहा कि मंदिर की आयु कम से कम एक हजार वर्ष होगी। मंदिर निर्माण में लार्सन एंड टूब्रो कंपनी, आईआईटी के इंजीनियरों की मदद ली जा रही है। इसमें ऐसी व्यवस्था होगी की श्रद्धालु मंदिर स्थल से मिले अवशेषों के दर्शन कर सके। मंदिर निर्माण में लगने वाले पत्थरों की आयु के हिसाब से ही मंदिर की एक हजार वर्ष आयु का आकलन किया गया है। वहीं मिट्टी की ताकत नापने के लिए कंपनी ने आईआईटी चेन्नई की सलाह ली है। 60 मीटर गहराई तक की मिट्टी की जांच कराई गई है । ताकि भूकंप आने पर यहां की जमीन की मिट्टी उन तरंगों को कितना झेल पाएगी, इसका पता चल सकें। राम मंदिर का एरिया करीब तीन एकड़ का होगा। मंदिर निर्माण में 10,000 तांबे की पत्तियां और रॉड का उपयोग होगा। इसके लिए दानकर्ताओं से आगे आने की अपील की गई है। सरकारी आकड़ों के अनुसार हर साल दो करोड़ लोग अयोध्या दर्शन के लिए आते हैं। राम मंदिर बन जाने के बाद यह आंकड़ा काफी बढ़ जाएगा। इसलिए सरकार बस, रेल, हवाई जहाज आदि सुविधाओं के विस्तार के बारे में योजना बनाई जा रही है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now