चतरा। जिले के कुन्दा थाना क्षेत्र में एक बार फिर माओवादियों ने लंबे समय के बाद अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए जमकर तांडव मचाया है। माओवादियों ने मंगलवार को गारो गांव में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पिंजनी से गारो गांव तक चल रहे सड़क निर्माण कार्य में लगीं दो जेसीबी को आग के हवाले कर दिया। बताया गया कि माओवादियों ने घटना को अंजाम देने से पहले पूरे गांव को घेर कर अपने कब्जे में कर लिया। इसके बाद जेसीबी चालक के साथ मारपीट कर जेसीबी में आग लगा दी। घटना शाम करीब 4 बजे की बताई गई है। जेसीबी मशीन से सड़क मे मिट्टी से फ्लैक भरने का कार्य चल रहा था
माओवादी जाते समय बिना आदेश के कार्य नहीं करने की चेतावनी भी दे गए। गौरतलब हो कि बीते माह 21 नवंबर से सड़क निर्माण कार्य का शुरू किया गया था। संवेदक उमाशंकर सिंह व चंदू यादव ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है । इधर घटना को लेकर थाना प्रभारी परमानंद मेहरा ने बताया कि गारो गांव में दो जेसीबी को आग लगाने की सूचना मिली है। घटनास्थल पर जाने के बाद ही घटना के बारे में कुछ कहा जा सकता है।घटनास्थल घोर नक्सल प्रभावित इलाका है इसलिए पुलिस भी इस वक्त मौके पर जाने से कतरा रही है