गिरिडीह। प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी की ओर से घोषित प्रतिरोध दिवस के पहले दिन शुक्रवार की रात दस्ते के सदस्यों ने उत्पात मचाया। पीरटांड़ थाना के खुखरा एवं मधुबन थाना क्षेत्र में मोबाइल टावर उड़ा कर करोड़ों रुपया की क्षति पहुंचाई है। माओवादियों के निशाने पर खुखरा स्थित एयरटेल तथा मधुबन में आइडिया कंपनी के टावर रहे। पुलिस की अलग-अलग टीमें मामले की जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार दोनों गांव में आधी रात को 50 की संख्या में हथियारबंद माओवादी पहुंचे और घटना को अंजाम दिया। घटना के दूसरे दिन शनिवार को एसएसपी गुलशन तिर्की और एसडीपीओ मनोज कुमार सहित इंस्पेक्टर आदिकांत महतो पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। माओवादियों ने दोनों घटना स्थलों पर नक्सली पर्चा भी छोड़ा है, जिसमें नक्सली नेता प्रशांत बोस और उसकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी और जेल में स्वास्थ्य सुविधा नहीं दिए जाने पर विरोध जताया है।
मालूम हो कि हाल के दिनों में झारखंड बिहार स्पेशल एरिया कमांडर के प्रवक्ता ने विज्ञप्ति के माध्यम से 21 से 26 जनवरी तक प्रतिरोध दिवस और 27 जनवरी को दोनों राज्यों में बंद का आह्वान किया है।