हजारीबाग।
रिमांड पर लिए गए गिरफ्तार नक्सली प्रदुमन शर्मा ने पूछताछ के दौरान पुलिस के समक्ष माओवादियों की कई योजनाओं का खुलासा किया है। उसने पुलिस को बताया कि भाकपा माओवादी अब राज्य पुलिस बल की तर्ज पर एक यूनिफाइड कमान के गठन की योजना पर कार्य करती है। साथ ही उसने अपने कई सहयोगियों के नाम भी बताए हैं।
सूत्रों के अनुसार नक्सली शर्मा ने बताया कि यूनिफाइड कमांड के तहत संगठन को जोड़ने व सेटबैक से उभारने का काम किया जा रहा है। इसके तहत अलग-अलग राज्यों के माओवादियों को जोड़कर संयुक्त बल बनाने की योजना है। उसने पूछताछ में यह भी बताया कि गया जिले का बिंदी यादव संगठन को अग्नेशास्त्र और विस्फोटक की आपूर्ति करता है। इसके अतिरिक्त शर्मा ने यह भी जानकारी दी है कि मगध जोन में नवादा जिले के रजौली निवासी कैलाश यादव और विनोद यादव से लेवी ली जाती है। जबकि जहानाबाद का राकेश साहू और पटना के मसौढ़ी निवासी मधिर उर्फ अली इमाम माओवादियों के लिए लेवी की वसूली करता है।
