कोलकाता।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भवानीपुर विधानसभा के साथ नंदीग्राम से भी चुनाव लड़ेगी। मुख्यमंत्री ने सोमवार को नंदीग्राम में जनसभा के दौरान यह घोषणा की है। भाजपा की ओर से लगातार ममता बनर्जी को नंदीग्राम से चुनाव लड़ने की चुनौती दी जा रही थी। जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि नंदीग्राम उनकी भावना से जुड़ी जगह है। भवानीपुर को भी नजरअंदाज नहीं कर रही हूं, वहां भी मेरी भावनाएं जुड़ी हुई है। भवानीपुर के लोगों को भी मैं कष्ट नहीं दूंगी। अगर सही से मैनेज कर सकूं तो नंदीग्राम और भवानीपुर दोनों जगह से चुनाव लड़ेंगे।
ममता ने कहा कि 2021 के विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम से तृणमूल की जीत होगी। प्रत्येक सीट पर तृणमूल जीतेगी। मुख्यमंत्री ने जनसभा में इशारों में ही पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य सरकार उन्हें पैसे देती थी और वह काम कराते थे। मालूम हो कि ममता बनर्जी भवानीपुर से ही विधायक बनती रही है। उनके कैबिनेट के पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी भाजपा में शामिल हो गए हैं। शुभेंदु कई सालों से नंदीग्राम से विधायक होते रहे हैं। इस क्षेत्र पर शुभेंदु के परिवार का बड़ा जनाधार माना जाता है। ऐसे में मुख्यमंत्री की घोषणा काफी अहम मानी जा रही है।