कोलकाता।
पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को सरकारी सेवा में भर्ती की बड़ी घोषणा की है। उन्होंने सचिवालय में मीडिया को बताया कि राज्य में 16500 रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति शीघ्र की जाएगी। बुधवार को इससे संबंधित विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी। बहाली को लेकर 10 से 17 जनवरी के बीच इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसको लेकर जल्द नियुक्ति पैनल का गठन किया जाएगा।
ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों में कार्यरत शिक्षकों और पुलिसकर्मियों के गृह जिला में हस्तांतरित करने के अनुरोध पर भी सरकार गंभीर है। 35000 पुलिसकर्मियों को उनकी पसंद के जिलों में स्थानांतरित किया गया है। कांस्टेबल और एसआई स्तर के पुलिसकर्मी जो 15 साल की सर्विस पूरा कर चुके हैं उन्हें उनके जिलों में भेजने की छूट रहेगी। इसी तरह प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के शिक्षकों के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं। रिक्तियों के हिसाब से 648 प्राथमिक शिक्षकों को उनके गृह जिलों में स्थानांतरित किया गया है, इसी तरह 3652 माध्यमिक शिक्षकों के गृह जिला में हस्तांतरित करने का आदेश जारी किया गया है।