कोलकाता।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को अपनी पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र जारी कर राज्य के किसानों को कृषक बंधु योजना के तहत सालाना ₹12000 देने का ऐलान किया। इसके अतिरिक्त गरीब परिवारों को मासिक 1000, निम्न आय वर्ग के लोगों को सलाना 6000 एवं छात्रों को ₹10 लाख तक का विशेष क्रेडिट कार्ड देने का वादा किया।
घोषणा पत्र में अगले 5 साल के दौरान 5 लाख नए रोजगार सृजन करने की भी घोषणा की गई। कालीघाट स्थित अपने आवास पर घोषणा पत्र जारी करते हुए ममता ने कहा कि मैंने अपना पूरा जीवन मातृभूमि को समर्पित किया है। हमारा लक्ष्य सभी को साथ लेकर चलने का है। हमारी सरकार में लोगों की आय बढ़ी है। किसानों और मजदूरों के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद दुआरे सरकार योजना के तहत घर-घर राशन पहुंचाया जाएगा। विधवा पेंशन के तौर पर महीने में ₹1000 दिए जाएंगे। हमारी सरकार कृषक बंधु योजना के तहत सभी किसानों को वित्तीय मदद देती है, उसे बढ़ाकर ₹12000 सालाना की जाएगी।