कोलकाता।
बंगाल विधानसभा के तीसरे चरण का चुनाव मंगलवार को होगा। इसको लेकर टीएमसी और भाजपा के बीच जोर अजमाइश हो रही है। इससे एक दिन पहले यानी सोमवार को ममता बनर्जी व तृणमूल उम्मीदवारों के समर्थन में कोलकाता पहुंच कर समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने चुनाव प्रचार किया। दक्षिण कोलकाता के टॉलीगंज में विशाल रोड शो किया। प्रचार से पहले जया ने कहा कि मैं चाहती हूं कि ममता बनर्जी फिर से मुख्यमंत्री बनें, क्योंकि सही मायनों में वही बंगाल के लिए और ज्यादा विकास कर सकती हैं। उन्होंने इशारों में भाजपा पर निशाना भी साधा। कहा कि ममता बनर्जी अकेली महिला हैं, जो बंगाल के लोगों के प्रजातांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ रही हैं।
बच्चन ने कहा की ममता बनर्जी को जो पसंद नहीं करते हैं, उनके संबंध में गलत-गलत बातें करते हैं। यह उनके लिए शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री के लिए मेरे मन में अत्यंत प्रेम और सम्मान हैं। जया ने कहा कि मेरी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुझे ममता बनर्जी के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए बंगाल भेजा है। उन्होंने भाजपा का नाम लिए बिना कहा कि उनका (ममता बनर्जी का) सर फूटा, पैर टूटा लेकिन वह (भाजपा) उनके दिल, दिमाग और आगे बढ़ कर बंगाल को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनाने के दृढ़ निश्चय को नहीं तोड़ पाए। मैं मानती हूं कि ममता बनर्जी जो करना चाहती हैं वह हर हालत में कर के रहेंगी।