Kolkatta:
पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने बुधवार को नंदीग्राम विधानसभा सीट से नामांकन पर्चा भरा। वर्ष 2007 के ऐतिहासिक नंदीग्राम आंदोलन में मारे गए शहीद की बेटी समेत चार लोग उनके प्रस्ताव बने। जबकि आंदोलन से नाता रखने वाले सुफियान को अपना इलेक्शन एजेंट भी बनाया। इसके जरिए ममता खुद को ऐतिहासिक आंदोलन से जोड़कर दिखाने का प्रयास किया। पर्चा भरने के पहले ममता ने नंदीग्राम में शिव मंदिर में पूजा अर्चना की। शिव की अराधना के बाद हेलीकॉप्टर के जरिए मुख्यमंत्री हल्दिया पहुंची। हल्दिया में रोड शो करने के बाद प्रशासनिक भवन में पर्चा भरा।
नामांकन करने के बाद ममता ने कहा कि क्षेत्र के लोगो के अनुरोध पर आज रात नंदीग्राम में ही रूकेगी और गुरूवार को कोलकाता जाएगी। उन्होंने यह भी दावा किया कि नंदीग्राम से उनकी जीत तय है। फिर पूर्व मेदिनीपुर की सभी सीटो पर जीत के लिए चुनावी प्रक्रिया के दौरान दूसरी बार काली मंदिर भी पहुंची। एक दिन पहले जब ममता बनर्जी नंदीग्राम पहुंची थी, तब उन्होंने चंडीपाठ किया था।
इधर मुख्यमंत्री के बर्ताव में आए बदलाव को लेकर भाजपा हमलाकर हो उठी है। भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता मिलावटी हिंदू है। खुद को हिंदू साबित करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी आज तक कलमा पढ़ती रही है। अब भगवान के दर पर अपना पाप धोने की कोशिश कर रही है। पर उन्हें कोई लाभ नहीं होने वाला है।जबकि लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने ममता पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह साबित करने पर तुल गई है कि वह ब्राह्मण महिला है। इसके पहले वह कहती थी कि नमाज पढ़ती हूं, हिजाब पहनती हूं और मुसलमानो की रक्षा करती हूं, लेकिन अब बदल गई है।
दूसरी तरफ शुभेंदु अधिकारी ने भी इलाके में रोड शो किया। नतून इलाके में पार्टी का चुनावी कार्यालय का उद्घाटन भी किया। मालूम हो कि नंदीग्राम में ममता की टक्कर अपने ही कैबिनेट के पूर्व मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता शुभेंद्रु अधिकारी से होनी है। शुभेंदु अधिकारी यहीं से दो बार तृणमूल के टिकट पर विधायक रहे है। वे आगामी 12 मार्च काे अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उस दिन उनके रोड शो में केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी और धर्मेंद्र प्रधान के अलावा वॉलीबुड के मशहुर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती मौजूद रहेंगे।