कोलकाता।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सोमवार को सीएम ममता बनर्जी ने सड़कों पर शक्ति प्रदर्शन कर भाजपा पर हमला बोला उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी को सिंडिकेट करार दिया। सीएम ममता ने पीएम की ओर इशारा करते हुए कहा कि वे कहते हैं कि बंगाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। जबकि यहां की हर श्रेणी की महिलाएं आगे जा रही हैं
ममता ने रसोई गैस की कीमतों पर बोलते हुए कहा कि वैश्विक पटल पर रसोई गैस की कीमत कम है तब यहां सिलेंडर की कीमत बढ़ा दी गई है। मेरे द्वारा किए गए ₹2 किलो के चावल को पकाने के लिए ₹800 का सिलेंडर लोगों को खरीदना पड़ रहा है।
करोना सर्टिफिकेट पर प्रधानमंत्री की तस्वीर होने पर आपत्ति जताते हुए ममता ने कहा कि यह कोरोना वैक्सीन नहीं बल्कि मोदी वैक्सीन हो गई है। इसरो में भी फोटो भेज चुके हैं। उन्होंने मोदी की जनसभा में भीड़ कम होने का दावा करते हुए कहा कि उन्होंने बिग्रेड मैदान को बी-ग्रेड बना दिया है। ममता ने मौके पर एक बार फिर खेला होबे नारा दिया। ममता की पदयात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थी। गेरुआ पोशाक में लोक संगीत की गायिका ने भी शामिल हुई।