कोडरमा।
कोडरमा सहित गिरिडीह जिले में माइका की रौनक एक बार फिर से लौट सकती है। सरकार के स्तर से बकायदा इसकी पहल शुरू कर दी गई है। सरकार के निर्देश के आलोक में कोडरमा जिले के गैर वनीय क्षेत्र में दो माइका ब्लॉक भी चिन्हित किए जा चुके हैं। वन क्षेत्र से बाहर 8-10 और माइका ब्लॉक चिन्हित करने की कवायद चल रही है। माइका ब्लॉक चिन्हित करने की जिम्मेवारी खान एवं भुतत्व कार्यालय कोडरमा को सौंपा गया है।
यह जानकारी कोडरमा के डीएमओ मिहिर सलकर ने दी है। डीएमओ सलकर ने बताया कि डोमचांच के पारहो पंचायत में 5. 6 हेक्टेयर और मरकच्चो के पसियाडीह में 10 हेक्टेयर के ब्लॉक चिन्हित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्य की मॉनिटरिंग के लिए उपनिदेशक में 4 सदस्य टीम का गठन किया गया है। जिसमें कोडरमा -गिरीडीह के डीएमओ को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देश के आलोक में चिन्हित ब्लॉक की नीलामी को लेकर नीति व नियमावली का प्रस्ताव सरकार को भेजा जाएगा। इसके उपरांत माइका ब्लॉक की निलामी हो। सकेगी। इस पर कार्रवाई चल रही है।