WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
पूर्णिया।
महादलित और अल्पसंख्यक समुदाय के बीच वर्षो से चले आ रहे जमीनी विवाद को लेकर बुधवार की रात हजारों की संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने महादलित परिवारों के घरों में आग लगा दिया। वहीं एक रिटायर्ड चौकीदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना बायसी थाना क्षेत्र के मझवा गांव की है। सूचना पर रात में ही घटनास्थल पर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल पदाधिकारी सभी लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचे एवं दो दमकल की सहायता से आग को बुझाया गया । मामले में रात में ही दो व्यक्ति साकिर एवं इब्राहिम को गिरफ्तार किया गया है ।
जानकारी अनुसार महादलित परिवार पीडब्ल्यूडी सड़क के किनारे बसे हुए हैं और उसके पीछे अल्पसंख्यक समुदाय की जमीन है। जिसे लेकर अक्सर विवाद होते रहता है। बुधवार की शाम मेवालाल का पुत्र सुखदेव राय और फकीरा राय अपने घर का मचान लगा रहा था। इस बीच रिजवी ,इलियास ,शमशाद ,नजमुल ,साकिर ,असद समेत करीब 15 लोगों ने उनके घर पर हमला कर मारपीट शुरू कर दिया। जिसमें सुखदेव राय और मेवा लाल राय दोनों बुरी तरह घायल हो गया।
सूचना मिलने पर बायसी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों को इलाज कराकर घर भेज दिया । तनाव को देखते हुए दो चौकीदार को वहां ड्यूटी पर लगाया गया था। रात 11 बजे चार गांव मझुआ, नियामतपुर, मथरापुर एवं सोती टोला मथरापुर के करीब हजारों लोगों ने आकर सभी महादलित परिवार के घरों को घेर लिया और उन में आग लगा दिया। उन लोगों के साथ काफी मारपीट भी किया । एक महिला लक्ष्मी देवी जो गर्भवती थी उसे उन लोगों ने काफी बुरी तरह पीटा और उनका सिर फोड़ दिया । मारपीट की घटना में दर्जनों लोग घायल हुए है जिनका इलाज चल रहा है। मेवा लाल राय जो रिटायर चौकीदार थे उसे काफी मारा पीटा गया जिसकी रात में ही मौत हो गई । बायसी पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी अमीत कुमार ने बताया कि इस संबंध में अभी आवेदन नहीं दिया गया है ।
घटना में अशोक राय ,खुदाई राय ,ज्योतिष राय, सुकारू राय, जीतन रॉय, राजेश रॉय, मुन्ना रॉय ,मसोमात गीता देवी ,भीम प्रसाद राय ,मालती देवी एवं सौदागर राय समेत कई लोगों का सभी घर जल गया ।यहां तक कि खाने-पीने की वस्तु एवं मवेशी भी जल चुका ।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now