देवघर ।
मधुपुर विधानसभा का उपचुनाव शनिवार को कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। शाम छह बजे तक 78.67 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। कोरोना गाइड लाइन के तहत बिना मास्क के बुथों पर प्रवेश वर्जित किया गया था। जिला प्रशासन की ओर से सभी बुथों पर सेनिटाइजर, मास्क व प्लास्टिक के गलब्स उपलब्ध कराए गए थें। मतदान के लिए विधानसभा क्षेत्र में 487 मतदान केंद्र बनाए गए थे। उपचुनाव में कुल 6 प्रत्याशी अपनी किस्मत अजमा रहे हैं। वैसे मुख्य मुकाबला झामुमो प्रत्याशी राज्य सरकार के कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी और भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह के बीच है। मतदान के बाद दोनों ही पार्टियों ने अपने अपने जीत के दावे किए हैं। दो मई को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।
मतदान के शुरु के दो घंटों में वोटिंग की प्रतिशत 10.04 प्रतिशत रहा। जबकि 11 बजे वोटिंग का प्रतिशत बढ़कर 35.61 प्रतिशत हो गया। अपराहन एक बजे वोटिंग का प्रतिशत 53.67 प्रतिशत हो गया। शाम पांच तक यह प्रतिशत बढ़कर 76.61 प्रतिशत हो गया। । इस बार के मतदान प्रतिशत ने मधुपुर में हुए विगत सभी चुनाव के रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए।