रांची। पुलिस ने शुक्रवार को मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्रो में प्रज्ञा केंद्र के कॉमन सर्विस सेंटर में हुए लूट मामले का खुलासा किया है। इस मामले में अंतर्राज्जीय गिरोह के दो सदस्य तुलसी जोशी और पंकज पासवान को गिरफ्तार किया गया है और इनके पास से दो देशी कट्टा, एक रिवाल्वर, 13 गोली, लूट के 5.31 लाख नगद एक मोबाईल, मैगजीन और दस्तावेज बरामद हुआ है। मालूम हो कि लूट के शिकार सेंटर संचालक आशीष साहू थे।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने शनिवार को प्रेसवार्ता में बताया कि मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के लपरा पंचायत भवन स्थित प्रज्ञा केंद्र के कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक से हथियार का भय दिखाकर तीन अपराधियों ने रुपये से भरे बैग को लूट लिया था। अपराधी स्टेशन की ओर भाग गये। मामले की सूचना मिलते ही खलासरी डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने लातेहार जिला के कार्तिक उरांव चौक के पास से चेकिंग के दौरान दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। जबकि एक अपराधी भागने में सफल रहा।
फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पूछताछ में अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने के बाद तीनों मालहन जंगल में छिप कर पुलिस की गतिविधि कम होने का इंतजार कर रहे थे। लगभग दो घंटे बीत जाने के बाद वे लोग गढ़वा जाने के लिए सड़क पर आये तो देखा कि आगे पुलिस चेकिंग कर रही है और पीछे से पुलिस आ रही है। इसके बाद हमलोग बाइक छोड़कर गांव की ओर भागने लगे इसी दौरान ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने पकड़ लिया।