नवादा।

बिहार के मौजूदा मुख्यमंत्री को गद्दी से हटाना ही लोजपा का एकमात्र मकसद है। हम इसके लिए ही दिन- रात मेहनत कर रहे हैं। यें बातें लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने शुक्रवार को लोकनायक जयप्रकाश स्टेडियम सोखोदेवरा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं। चिराग ने गोविंदपुर विधानसभा से लोजपा प्रत्याशी रंजीत प्रसाद यादव को जीताने की अपील करते हुए कहा कि चुनाव में आप लोग वैसे लोगों को सबक सिखाएं जिन्होंने 30 वर्ष तक प्रदेश को गर्त में ढकेलने का काम किया है। चिराग ने कहा कि बिहार का पैसा लूटने वालों की जगह सिर्फ जेल है।
चिराग ने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सात निश्चय घोटाले में फंस गए हैं और उन्हें जेल जाना ही होगा। उन्होंने कहा कि जदयू चुनाव में दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं करेगी। चिराग ने कहा कि आप लोगों का सहयोग मिला तो बिहार को विकसित राज्य की श्रेणी में लाऊंगा। बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के माध्यम से लोजपा के पास एक बड़ा विजन है। जनसभा के मौके पर लोजपा सुप्रीमो के संबोधन को सुनने के लिए वहां हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।