मुजफ्फरपुर।
जिले के पियंर थाना क्षेत्र के मतनपुर गांव में उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार को एक आंगनबाड़ी केंद्र में छापेमारी कर 62 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। आंगनबाड़ी केंद्र में अवैध शराब के धंधेबाजो ने इसकी संचालिका की मिलीभगत से एक तहखाना बना रखा था, जिसमें छिपाकर शराब की पेटी रखी जाती थी। फिर से इलाके में शराब की आपूर्ति होती थी। आंगनबाड़ी केंद्र की संचालिका सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी चल रही है। उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र की संचालिका की मिलीभगत से इलाके में अवैध शराब का धंधा फलफूल रहा था। उन्होंने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि आंगनबाड़ी केंद्र में अंग्रेजी शराब रखी गई है। इस सूचना पर उत्पादक निरीक्षक के नेतृत्व में विभाग की टीम ने छापेमारी कर 62 पेटी शराब बरामद की। उत्पाद अधीक्षक ने यह भी बताया कि धंधेबाजो और केंद्र की संचालिका के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।