पटना।

बिहार में लोकसभा चुनाव की तरह ही इस बार के विधानसभा चुनाव में भी एनडीए क्लीन स्वीप करेगा। यह बातें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार में राजद का खाता नहीं खुला था, यही बात इस बार के विधानसभा चुनाव में भी दोहराई जाएगी। इस बार भी राजद शून्य पर ही आउट होगा। मौके पर उन्होंने देश के प्रधानमंत्री द्वारा बिहार को दिए गए विशेष तोहफे की बात रखते हुए कहा कि कांग्रेस और राजद के नेताओं को बताना चाहिए कि उनके द्वारा आलोचना के सिवाय और क्या कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। करोना जैसे राष्ट्रीय आपदा के दौरान भी भारत सरकार और बिहार सरकार मजबूती से लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार एनडीए के कमांडर हैं। शाहनवाज ने दावा किया कि बिहार में सिर्फ नीतीश कुमार नामुमकिन को मुमकिन बना सकते हैं । सीट बंटवारे के संबंध में शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इसे लेकर कोई विवाद नहीं है। लोजपा की मेहनत हमारे काम आएगी। स्वर्गीय रघुवंश प्रसाद सिंह के बेटे को टिकट दिन दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे दरवाजे सभी के लिए खुले हैं।